गंजबासौदा। नगर में इन दिनों असामाजिक तत्वों की गतिविधियां अचानक बढ़ गई हैं। पिछले कुछ दिनों में असामाजिक तत्वों ने नगर में बाइकों से पेट्रोल चोरी, घर से विद्युत मोटर पंप चोरी, वृद्धा के गले से सोने की चैन चुराने की वारदातें की हैं। वहीं बीती रात अज्ञात तत्व ने ईमली चौराहे पर गुमठी में आग लगा दी। इन सभी मामलों की शिकायत पुलिस को भी की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
यहां उल्लेखनीय है कि इलाके में असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं और नित नई वारदात कर रहे हैं। डौं पिछले दिनों अज्ञात बदमाश अआंबेडकर चौक क्षेत्र में एक बाइक से पेट्रोल चोरी के प्रयास कर रहे थे। बातें शनिवार को नानाजी खाली गली में एक घर से अज्ञात बदमाश दिन दहाडे घर के बरामदे से पानी भरने की मोटर चुरा ले गए। इन बदमाशों की गतिविधि और उनके वाहन का नंबर भी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया है। इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। वहीं शनिवार को ही वार्ड क्रमांक 3 नई बस्ती निवासी एक वृद्धा गंज हनुमान मंदिर से कथा सुनकर ऑटो से वापस लौट रही थी। तभी ऑटो में किसी अज्ञात महिला ने उनके गले से करीब दो तौला सोने की चैन उड़ा ली। घर लौटने पर वृद्धा को इसका पता चला जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पुलिस शिकायत भी दर्ज करा दी है।
इसी तरह रविवार को देर रात्रि को अज्ञात वाहन चालक ने इमली चौराहे स्थित रखी गुमठी में आग लगा दी। जिसने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। गुमठी से भीषण आग की लपटें और धुआं उठ रहा था। जो दूर से नजर आ रहा था। भोपाल से लौट रहे भविष्य यादव ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आगजन की इस घटना के दौरान आसपास रखी गुमठियों को भी क्षति पहुंची है। जिससे गुमठी मालिकों को हजारों रुपए का नुकसान हो गया। इन मामलों की शिकायत पुलिस को की गई है लेकिन अभी तक एक भी मामले के आरोपी नहीं पकडाए हैं। जिससे असामाजिक तत्वों के के हौसले बुलंद हैं। इसके अलावा कई छिटपुट वारदातें भी आसामाजिक तत्वों द्वारा लगातार की जा रही हैं। जिनकी शिकायतें थाने या पुलिस तक पहुंच ही नहीं पा रही हैं।
इस संबंध में एसडीओपी मनोज मिश्रा का कहना है कि इन सभी वारदातों की जांच कराई जाएगी और आरोपियों की भी शीघ्र धरपकड की जाएगी। ताकि इस तरह की वारदातें न हों और नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।